सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल जो उत्तराखंड का पहला कॉलेज है पढ़ाई के साथ-साथ छात्राएं अंतरिक्ष की जानकारियां भी प्राप्त कर रही हैं
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी में स्थित गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज में मंगलवार को अत्याधुनिक एस्ट्रो प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने बताया कि यह राज्य की पहली पाठशाला है जो विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अंतरिक्ष के विषय में भी जानकारी प्रदान कर रही है।
इसलिए इस प्रकार की ऐस्ट्रो प्रदर्शनी अपने आप में एक अनूठी प्रदर्शनी है।
इस प्रदर्शनी के जरिए बच्चो को अंतरिक्ष से जुड़ी कई जानकारियों से रूबरू करवाया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न पहलुओं को करीब से जानने का अवसर मिल सकें।
इस प्रदर्शनी में विद्यार्थी बेहद खुश नज़र आए उन्होंने कहा की वह बेहद खुश है की उन्हें अपनी गैलेक्सी को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है।
इसके अलावा स्कूल में छात्रों की रचनात्मक और सर्वोत्तम कला कृतियों को प्रदर्शित करते हुए एक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, एरीज़ नैनीताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुंतल मिश्रा, डॉ. यादव सहित अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।