ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में दोपहर अचानक बिगड़ा मौसम, तेज धूप के साथ बारिश और ओलावृष्टि 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल में दोपहर के बाद अचानक मौसम ने बदली कड़वाहट तेज धूप के साथ हुई बारिश और और ओलावृष्टि स्थानीय लोग और पर्यटको ने तेज धूप से ली राहत लोगों का कहना है कि ऐसा मौसम हमने पहली बार देखा है।

तेज धूप के साथ ओलावृति और बारिश का का नजारा कुछ और हि देखने को मिला पर्यटको बारिश से बचने के लिए छाता और बरसाती का सहारा लेना पडा।

नैनीताल में ओलावृष्टि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर तक मौसम बिगड़ने का था अनुमान क्षेत्र में ओलावृष्टि पढ़ने से ठंड का प्रकोप बड़ा गया।

यह भी पढ़ें :  बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : बैंक में सीए, पीओ, मैनेजर और CSA पोस्ट के लिए निकली भर्ती
error: Content is protected !!