ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को बड़े ही धूमधाम से अनुसूचित समाज के लोग मना रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी के अंदर भी कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

प्रेमपुर लोशज्ञानी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती के मौके पर एक सभा आयोजित की गई जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व विधायक जीतराम टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष आर्य, संगीता आर्य सुमित बड़ी संख्या में अनुसूचित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  उधम सिंह नगर में जमीनी विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां; बाप-बेटे की हत्या

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा बाबा साहब ने देश की आजादी से लेकर संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनकी वजह से हम सबको अपने मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी रहती है।

उन्होंने वंचित,पिछड़े, गरीबों के लिए हमेशा काम किया है उन्हीं के संविधान के बदौलत हम सब अपने अधिकारों के लिए लड़ पाए हैं बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर हम सभी को चलने की जरूरत है ।

तभी जाकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा बाबा साहब ने हमेशा सभी धर्म का सम्मान करने की बात कही है उन्होंने कहा मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना इस तरह की सीख बाबा जी ने पूरे देश के लोगों को दी है।

जिस पर चलकर ही हमारे देश प्रगति की ओर आगे बढ़ सकेगा वही तिकोनिया चौराहे पर आज बाबा साहब की 134वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई जिसका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व पार्षद एवं यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राधा आर्या एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिन्नू द्वारा पुष्प वर्षा कर भीम सेना का स्वागत किया गया और इस दौरान दोनों ही वक्ताओं ने कहा हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चने की जरूरत है तभी जाकर एक मजबूत समाज का निर्माण होगा।

error: Content is protected !!