ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल डी, एस ए मैदान में कबाड़ियों ने जमाया अड्डा जय श्री राम और हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने खदेड़ा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डी एस ए मैदान में कबाड़ियों ने डेरा जमाया इन कबाड़ियों को रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं ।

आए दिन कबाड़ियों और भीख मांगने वाले लोगों के द्वारा डी एस ए मैदान में जामावाडा लग जाता है।

जिससे इनके द्वारा पूरा डी,एस,ए मैदान गंदगी से पट जाता है। आज कबाड़ियों के द्वारा डी एस ए मैदान में डेरा जमाए बैठे थे ।

जय श्री राम और हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने कबाड़ियों को डी, एस, ए, मैदान से खदेड़ा और इन लोगों से कहा कि दोबारा डी एस ए मैदान ना दिखने की चेतावनी दी।

पुलिस द्वारा समय-समय पर इन लोगों को खदेड़ा जाता है। लेकिन उसके भी यह लोग मैदान में कब्जा जमाये बैठे रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…
error: Content is protected !!