ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मल्लीताल पंत पार्क पर भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर गुड्डड़ू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल पार्क पर आज भारत रत्न प० गोविन्द बल्लभ पंत समिति द्वारा 17 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में में उन महापुरुषों को याद करते हुए जिनकी भागीदारी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में रही उनकी याद में पंत पार्क मल्लीताल में बीबी गोविन्द बल्लभ पतं जी की मूर्ति के पास 11 बजे भब्य कार्यक्रम किया गया है जिसमे सभी का आभार जताया गया ।

 उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाल नेहरू जी के अथक दबाव के बावजूद बडी राजनैतिक सूझबूझ का परिचय दिया व जनता के भारी दबाव के बावजूद गर्भगृह में ताला लगवा दिया और नित्य पूजा अर्चना के लिए पुजारी की नियुक्ति करवा दी जिससे बाद में राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी मदद मिली। 

नैनीताल।भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत के अयोध्या में योगदान को स्मरण करने के लिये बुधवार को मल्लीताल में पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

इस मौके पर पण्डित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा में माल्यार्पण किया कार्यक्रम में कुमाउनी परिधानों में सजधजकर पहुंची महिलाओं ने झोड़े भी गाये ।बुधवार को पूर्वान्ह में बड़ी संख्या में रामभक्त मल्लीताल पन्त पार्क में जमा हुए।

इस मौके पर पन्तजी की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद भगवान राम के भजनों में समारोह में शामिल लोगों ने जमकर नृत्य किया और महिलाओं ने झोड़े गाये ।पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि

1949 में जब अयोध्या गर्भगृह में रामलला विराजमान हुए उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत थे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाल नेहरू के दबाव के बावजूद बडी

राजनैतिक सूझबूझ का परिचय दिया और कोई बड़ा साम्प्रदायिक तनाव नहीं होने दिया। उन्होंने तमाम दबावों के बाद भी गर्भगृह में ताला लगवा दिया और नित्य पूजा अर्चना के लिए पुजारी की नियुक्ति करवा दी। जिससे बाद में राममंदिर निर्माण के लिये बड़ी मदद मिली । कार्यक्रम में सरिता आर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी।

उक्त और कार्यक्रम का संचालन दीप पंत तथा पूरन सिंह मेहरा द्वारा किया गया जिसमें समारोह समिति के प्रदेश संयोजक गोपाल रावत, ललित भट्ट,राजेश कुमार,जुगल किशोर मठपाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, कैलाश जोशी,नगर मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट,भवाली नगर मंडल अध्यक्ष पंकज अदिति, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, पूर्व दर्जा मंत्री रईस अहमद,वाल्मीकि सभा के पूर्व अध्यक्ष मनोज पवार, विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, कविता गंगोला, लता डफोटी, मीरा बिष्ट, जानकी पालीवाल,कनिका रावत राणा,प्रकाश आर्या,विक्रम सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, दया किशन पोखरिया, खजान भट्ट, प्रेम सागर,अरुण कुमार,विक्रम राठौर,विकाश जोशी,संतोष कुमार, के एल आर्या,हेमा बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

यह भी पढ़ें :  धारचूला में लैंडस्लाइड, हाइवे पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
error: Content is protected !!