खबर शेयर करे -

सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत द्वारा श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया 

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। तिरंगा रैली को सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के परिसर से श्री संजीव कुमार, उप महानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर खाना किया। रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों और छात्र-छात्राओं का भी सहयोग रहा तथा उन्होंने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रैली गानियाध्योली बाज़ार से होते हुए रानीखेत के गाँधी चौक पर समाप्त हुई। यहाँ पर हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जनता के साथ संवाद किया गया तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के क्रम में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में बताया गया ।

नागरिकों से आह्वान किया गया कि इस पुण्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करें तथा अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों पर ससम्मान तिरंगा ध्वज लहराएँ और आज़ादी के महोत्सव को मनाएं।

गाँधी चौक पर हुए इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों ने नागरिकों को तिरंगा ध्वज प्रदान किये । नागरिकों द्वारा भी इस कार्यक्रम को सराहा गया तथा मीडिया कर्मियों की भी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में जयंत कुमार शर्मा, कमांडेंट (पशु चिकित्सा), देवाशिस पाल, कमान्डेंट (संचार),  कोमल चन्द्र जोशी, उप कमांडेंट (संचार), दीपक कुमार उप कमांडेंट,  संजीव डिमरी सहायक कमांडेंट, श्री राहुल कुमार रॉय सहायक कमांडेंट, अन्य बलकर्मियों, स्कूल के बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया ।

यह भी पढ़ें  प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का यमुना घाटी-उत्तर काशी संपर्क अभियान संपन्न