ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। ज्योलिकोट क्षेत्र में मौज मस्ती करने गए युवक की गधेरे में डूबने से मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात हुआ।

जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कढ़ी मशक्क के बाद शव बरामद किया। हादसे के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार देर रात पुलिस चौकी ज्योलिकोट को सूचना मिली कि एक युवक गधेरे में डूब गया है और उसकी तलाश के लिए तुरंत सहायता की आवश्यकता है।

जिसके बाद तत्काल नैनीताल के उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

बताया जा रहा है कि घटना स्थल मुख्य सड़क मार्ग से करीब दो से तीन किलोमीटर नीचे एक दुर्गम जगह पर है। वहीं अंधेरा होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गधेरे से युवक का शव बरामद किया।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की पहचान जीवन रावत पुत्र तेज सिंह रावत, उम्र 21 वर्ष, निवासी बच्चीनगर, हल्द्वानी के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकालकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें :  सावधान : उत्तराखंड में कोरोना पसार रहा है पांव ! एएनएम सहित तीन महिलाएं कोविड पॉजिटिव
error: Content is protected !!