ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। रविवार को सांसद अजय भट्ट ने पिछले वर्ष बरसात में आई आपदा की वजह से गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को हुए नुकसान के सुरक्षात्मक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

अजय भट्ट ने गौला नदी के किनारे पुल से जोड़ने वाले एप्रोच रोड और गौला पुल सहित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्य का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : अवैध खनन कार्य में लगी जे०सी०बी० सीज

इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने बताया कि लगभग एक अरब रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौला पुल और एप्रोचरोड में सुरक्षात्मक कार्य किया हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बरसात नजदीक है इसलिए बरसात में पिछले वर्ष की अपेक्षा नुकसान कम हो इसके लिए सबसे पहले सिंचाई विभाग को बड़े-बड़े बोल्डर प्रभावित इलाके के किनारे लगाने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा NHAI को जल्द निर्माण कार्य पूरे करने। और सिंचाई विभाग को स्टेडियम की सुरक्षा के कार्य पूरे करने को कहा गया है। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि पुख्ता सुरक्षा के कार्य बरसात के सीजन के बाद भी जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!