ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भूमि कब्जाने का लगाया आरोप

बोले कुमाऊं आयुक्त के आदेश को भी तहसीलदार और पटवारी नहीं मानते कहां करें शिकायत

भीमताल। धारी ब्लॉक के सरना क्षेत्र के गुनीगांव निवासी दया किशन सती ने सीएम, कुमाऊं आयुक्त और डीएम तक को भूमि माफिया से बचाने की गुहार लगा डाली मगर उनकी सुनवाई नहीं हुई।

अब एक बार फिर वह डीएम साहब के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे हैं। दरअसल दया किशन का कहना है कि एक रिजार्ट स्वामी द्वारा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है।

वहीं उनके पानी स्त्रोत पर भी रिजार्ट की गंदगी छोड़ी जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल कर रहा है।

जबकि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने स्वंय धारी तहसीलदार को आदेशित किया था। वहीं अन्य लोगों ने भी आरोप लगाया कि भू माफिया द्वारा निरंकुश कार्य किया जा रहा है।

जबकि रिजार्ट संचालक की ऊंची पहुंच के चलते प्रशासन कार्रवाई करने से डर रहा है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान कल (शनिवार)को शहर का यातायात रहेगा डाइवर्ट
error: Content is protected !!