हल्द्वानी। स्कार्लस एकेडमिक होम विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि स्कॉलर्स के प्रबन्धक महोदय के० के० भट्ट के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे उडाकर और रिबन काटकर व मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 8:30 बजे किया गया, और खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में उत्तराखण्ड के साथ-साथ भारत का नाम रोशन करेगें।
साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रसून भट्ट ने भी खिलाडियों को नसीहत दी कि खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए, जीतने या हारने के लिए नहीं।
तत्पश्चात विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अंजू पाठक ने विद्यार्थियों को बधाई संदेश के साथ खेलों के महत्व पर अपना सम्बोधन दिया।
शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका हंसा बिष्ट ने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
जिससे एकाग्रता बढती है। साथ ही शारीरिक शिक्षा के शिक्षक इन्द्र मोहन ने भी विद्यार्थियों को खेलों का महत्व समझाया।
बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यलो हाउस विजेता व ग्रीन हाउस उपविजेता रहा, और बालक वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस विजेता व यलो हाउस उपविजेता रहा।
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के पश्चात सभी विजेताओं को टॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के कप्तान शिवांश उपाध्याय द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद किया गया। निःसंदेह यह दिन पूरे विद्यालय परिवार की स्मृति में अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक के के भट्ट, प्रधानाचार्या प्रसून भट्ट, उप प्रधानाचार्या अंजू पाठक, शारीरिक शिक्षक हंसा बिष्ट, इन्द्रमोहन व हर्षिता उपाध्याय, बिमला चौहान, मीनाक्षी तिवारी, मन्जूलता बिष्ट, रमा फुलारा, योगेश मठपाल, नवीन काण्डपाल, करन, ललित, योगेश तथा सीमा, नीलम मिश्रा, रेशमा, सुप्रिया, मीनाक्षी, मन्जू, ममता, अंजलि, अंकिता, तनुजा, दमयंती, गरिमा, गीता, मोनिका, ज्योति, काजोल, खुशबु, किरन, लीला, मीना, चेतना, रंजना, रीतिका, सोनल, ऑचल, रूचिता, साधिया, सावित्री, सुन, उमा, गीतांजलि, तनुजा, प्रीति आदि समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।