विकासखण्ड ताड़ीखेत में ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गयी।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत मे ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत की अध्यक्षता मे ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अकाक्षा कौडें ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम ताड़ीखेत पहुचने पर ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ भेट कर अतिथि का स्वागत किया।
बता दे कि क्षेत्र पंचायत की बैठक मे जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो ने विभिन्न योजनाओ के बारे मे विभागीय अधिकारीयो से कई समस्याओ पर अपने सवाल पूछे। जिसमे सभी विभागीय अधिकारीयो द्वारा उन सभी सवालो का जबाव व जानकारी दी गई।
वही प्रधानो ने बताया कि फसल बीमा का लाभ सभी किसानो को नही मिल पा रहा है। जिसके बारे मे डी.एच.ओ. आर. के. सिंह से इस बारे मे जानकारी मागी गई। इसके जवाब मे डी.एच.ओ सहाब सही जानकारी नही दे पाए।
जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने उधान अधिकारी को फसल बीमा योजना के बारे सभी काश्तकारो को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वही बैठक मे किसानो को समय पर बीज नही मिल पाने के मुद्दे छाये रहे।
बैठक मे पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली की समस्या छायी रही। जहा आज भी कई ग्राम सभा पेयजल के लिए परेशान रहती है। वही ग्राम प्रधान नौबा नवीन रावत ने बैठक मे खुलेआम पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारीयों पर रिश्वत लेने का आरोय लगाया।
वही बैठक मे कई प्रधानो ने जल संस्थान पर पानी के वितरण के लिए कई आरोप लगाए। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को पेयजल निगम, जल संस्थान व जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर उनके कार्यो की समीक्षा कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी अकाक्षा कौडें ने कहा कि आज माननीय प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न की गई। सबसे ज्यादा समस्याएं जल संस्थान, जल निगम, शिक्षा और स्वास्थ्य से आई हैं।
इसमें सभी संबंधित विभागों को कार्रवाही हेतु निर्देश भी दे दिए गए है। हमारे विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी जो भी कार्य करें, वो जनप्रतिनिधि को भी जरूर सूचित कर दें। जितने भी मुद्दे बैठक में उठाए गए है।
उन पर तत्काल कार्रवाही की कोशिश की जाएगी। बयेडी पम्पिग योजना के बारे मे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि थर्ड पार्टी की जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गई है। उच्च अधिकारी द्वारा एक बार रिपोर्ट देखी जाएगी। और अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो दोषियों पर जरूर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम प्रधान हिडाम लच्छी राम ने बयेडी़ पम्पिग योजना मे हो रहे कार्य की गुणवता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बऐड़ी पंपिंग पेयजल योजना में काफी अनियमित्तताएं पाई गई है।
थर्ड पार्टी की जांच रिपोर्ट में भी विफल होने के बाद भी विभागीय अधिकारी, सहायक अभियन्ता और जेई क्षेत्र में आकर पाइपों की नपाई कर रहे है।
जबकि क्षेत्र में केवल 40 से 50 पाइप ही बिछाए गए हैं, और वो भी खुले छोड़े गए हैं। 25000 लीटर वाले टैंक को बनाने में फर्मे की जगह लपेटा चादर का इस्तेमाल किया गया है।
इस वजह से टैंक की परत कही पर 2 इंच, 4 इंच, और 10 इंच तक भी गई है। इस बारे में जब विभाग के अधिकारियों से मैने पूछा तो उन्होंने जवाब दिया की हमारे पास कोई डिजाइन या ड्राइंग नहीं था, ठेकेदार ने अपनी मर्जी से इस काम को किया है।
जबकि विभाग खुद अपने कार्यों की जांच करके उसे रिजेक्ट कर रहा है। इस घपले में विभागीय अधिकारी भी संलिप्त हैं, मैं चाहता हूॅ कि उन भ्रष्ट अधिकारियों को बिलकुल न बक्शा जाए और उनका स्थानांतरण किया जाए। जब तक इस योजना को सही ढंग से लिखित रूप मे हमें नहीं दिया जाता है, तब तक हम धरना प्रदर्शन करेंगे।
शासन प्रशासन को मेरा ऐलान है कि मैं 20 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठूंगा। जब तक हमें ठेकदार और विभागीय अधिकारी लिखित रूप से आश्वासन नहीं देंगे, तब तक यह धरना नहीं टूटेगा। बीडीसी में जिला विकास अधिकारी मैडम ने इस बात की खुद जांच करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्ता यहा पर आयेगे और आपकी सीधे उनसे बात करवाई जाएगी, और तब तक जेई, ऐई, और अन्य विभागीय अधिकारी कही नहीं जाएंगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने बऐड़ी पम्पिग योजना की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेंगी।
जलागम विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक मे उपस्थित नही रहे। जिस बारे मे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के अधिकारीगण बैठक मे मौजूद नही हो सके उसके बारे मे उन सभी अधिकारीगणो से बैठक मे नही आने का कारण पुछा जायेगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एस के पंत, सयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.सी. पंत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त रौतेला, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन नेगी, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सिंह फर्त्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन सिंह फर्तियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पाण्डेय, ध्यान सिंह नेगी, पंचायत सदस्य गणेश राम, डी.एच.ओ. आर. के. सिंह सहित ग्राम प्रधान व सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

