ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

वैली ब्रिज का ट्रायल पूरा, 18 से चलेंगे वाहन 

हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग ने चकलुवा में तय समय पर वैली ब्रिज बनाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। बीती 31 जुलाई को निहाल नदी पर पुलिया पूरी तरह से बह गई थी और आवागमन ठप हो गया था।

निहाल नदी पर वैली ब्रिज बनाने की घोषणा लोनिवि हल्द्वानी ईई अशोक कुमार ने 31 जुलाई को की थी और साथ ही कहा था।

वैली ब्रिज को 15 अगस्त तक बना दिया जाएगा। इधर इस दौरान हल्द्वानी से देहरादून राज्य मार्ग पर परिवहन बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें :  आतंकियों की कायराना हरकत : पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 30 की मौत, दिल्ली में हाई अलर्ट

वाहनों को चकलुवा पुलिया के पास से एक गांव से भेजा जा रहा था शुक्रवार को लोनिवि ने वैली ब्रिज को पूरी तरह से बना दिया और एक भारी ट्रक और एक रोलर को वैली ब्रिज के ऊपर से गुजार कर इसका सफल परीक्षण पूरा कर लिया।

लोनिवि अब पुल का रंगो रोगन करेगी और रविवार को पूर्वान्ह में 11 बजे से आवागमन पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

जेई गणेश रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को वैली ब्रिज का ट्रायल किया गया। ब्रिज में 54.4 टन का लोड डाला गया।

You missed

error: Content is protected !!