खबर शेयर करे -

वैली ब्रिज का ट्रायल पूरा, 18 से चलेंगे वाहन 

हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग ने चकलुवा में तय समय पर वैली ब्रिज बनाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। बीती 31 जुलाई को निहाल नदी पर पुलिया पूरी तरह से बह गई थी और आवागमन ठप हो गया था।

निहाल नदी पर वैली ब्रिज बनाने की घोषणा लोनिवि हल्द्वानी ईई अशोक कुमार ने 31 जुलाई को की थी और साथ ही कहा था।

वैली ब्रिज को 15 अगस्त तक बना दिया जाएगा। इधर इस दौरान हल्द्वानी से देहरादून राज्य मार्ग पर परिवहन बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें  बेरोजगार के लिए खुशखबरी, 11 विभागों में आ रही है 4005 पदो पर भर्ती

वाहनों को चकलुवा पुलिया के पास से एक गांव से भेजा जा रहा था शुक्रवार को लोनिवि ने वैली ब्रिज को पूरी तरह से बना दिया और एक भारी ट्रक और एक रोलर को वैली ब्रिज के ऊपर से गुजार कर इसका सफल परीक्षण पूरा कर लिया।

लोनिवि अब पुल का रंगो रोगन करेगी और रविवार को पूर्वान्ह में 11 बजे से आवागमन पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

जेई गणेश रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को वैली ब्रिज का ट्रायल किया गया। ब्रिज में 54.4 टन का लोड डाला गया।