ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा लेने आए एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं को गलत तरीके से छू दिया। यहां तक की एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर फोन करने की बात कही।
इससे भड़की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा थी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल अलीम अंसारी परीक्षा लेने आया था। आरोप है कि वाइवा लेते समय वह छात्राओं को गलत ढंग से छू रहा था। शुरू में तो छात्राओं को लगा कि शायद ऐसे ही हाथ लग गया हो लेकिन उसने कई छात्राओं के साथ ऐसा किया। यहां तक कि उसने एक छात्रा का हाथ पकड़कर उसपर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया और बात करने को कहा।
इससे भड़की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। वे प्राचार्य के पास पहुंचीं और लिखित में इसकी शिकायत की। इस बीच छात्राओं ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को भी फोन पर पूरी घटना की जानकारी दे दी।

पुलिस कॉलेज पहुंची और प्रोफेसर को पकड़कर अपने साथ कोतवाली ले आई। कॉलेज के छात्र-छात्राएं और स्टाफ भी गंगनहर कोतवाली पहुंच गया। यहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। पीड़ित छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक कुड़कावाला, डोईवाला, देहरादून का निवासी है।

यह भी पढ़ें :  दुल्हन बनने का सपना रहा अधूरा, युवती की अचानक मौत, 4 माह बाद होनी थी शादी
error: Content is protected !!