अल्मोड़ा/रानीखेत। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं में AWES एकेडमिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत को दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी को लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी मोनप्पा,एडजुटेंट जनरल भारतीय सेना के द्वारा शानदार ट्रॉफी और 75000 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में दिए गये।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र- छात्राओं ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।