ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सोहेल अहमद निवासी वाड नंबर-15 बनभूलपुरा द्वारा थाने में आकर तहरीर दी कि उसकी मोटर साइकिल जो कि घर के बाहर खड़ी थी चोरी हो गई है, जिसके आधार पर थाने में FIR NO. 158/24 धारा 303/(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य मदद से सम्बन्धित मोटर साईकिल UK-04AA-0569 HONDA CB SHINE को एक युवक के कब्जे से गोला बाईपास रोड पर गोला पार्किंग को जाने वाल रास्ते से लगभग 100 मीटर पहले बने टीन के यात्री विश्राम गृह के पास से बरामद किया गया तथा युवक को दिनाक- 31/07/2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

 गिरफ्तार अभियुक्त
आकिल सैफी S/O शकील अहमद R/O ग्राम खोदकला थाना स्वार जिला रामपुर उम्र 26 वर्ष हाल निवासी शनि बाजार रोड गोजाजाली

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 9 जनवरी 2024

You missed

error: Content is protected !!