असामाजिक तत्वों रेलवे ट्रैक पर 15 फीट लम्बी 35 केवी लाइन की वायर को रख दिया था, लोको पायलट की सझबूझ से हादसा टला
उधम सिंह नगर। खटीमा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने15 फीट लम्बी 35 केवी लाइन की मोटी वायर को ट्रैक पर रखकर बड़े हादसे की साज़िश रची थी।
रविवार को टनकपुर से देहरादून जा रही रेलगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिसे हादसा टल गया. ट्रैक से मोटी वायर को उठाकर बनवास रेलवे स्टेशन पर जमा कर दिया. रेलवे पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने 15 फीट लम्बी 35 केवी लाइन की वायर को ट्रैक पर रख दिया था. रेलवे पटरी पर पड़ीं वायर के कारण एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था, लेकिन टनकपुर से देहरादून जा रही ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ के कारण हादसा होने से बच गया।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेने के बाद गाड़ी को रोक लिया और ट्रैक पर पड़ी वायर को उठाकर बनवास रेलवे के सुपुर्द कर दिया. वही घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और रेलवे के तमाम अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पटरी के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच में जुटी हुई है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, बीते 19 सितंबर को रुद्रपुर रेलवे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने खंभा रख दिया था. रात्रि के समय आ रही नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सुझबुझ से हादसा टल गया था।
इसके बाद लोको पायलट ने मामले की जानकारी रुद्रपुर जंक्शन के अधिकारियों को दीं. मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस और रेलवे के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. और जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।