हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भू कटाव से बचने के लिए किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। प्रारंभिक जांच जिलाधिकारी के सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने कार्यदाई एजेंसी की अनुमति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
बताया जा रहा है कि करोड़ों के कार्य में हेरा फेरी हो रही है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार में गुणवत्ता सहित निर्माणदाई एजेंसी द्वारा आपदा प्रबंधन के मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक कार्य करने वाली एजेंसी ने नदी से ही रेता पत्थर उठाकर निर्माण में लगा दिया है। और न ही क्रशिंग मशीन लगाई।
जो कि आपदा प्रबंधन के नियमों के खिलाफ है। फिलहाल जिलाधिकारी ने तत्काल एक्शन लिया है इसके अलावा गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल आई आपदा में स्टेडियम पर संकट आ गया है इस बार भी सुरक्षात्मक कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में क्या इस बरसात से पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा पूरी हो पाएगी यह कह पाना बहुत मुश्किल है।