ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पुलिस की बड़ी कार्रवाई मल्लीताल और तल्लीताल में 45 भवन स्वामियों पर चालानी कार्रवाई की गई।  

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस फोर्स सत्यापन जाँच के लिए ताबड़तोड़ चेकिंग कर रही है। बता दें कि यह सत्यापन पूरे प्रदेशभर में चल रहा है।

गुरुवार को डॉ.जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध, यातायात व सीओं नितिन लोहनी के नेतृत्व में नगर के मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत चार्टन लॉज कंपाउंड, पॉपुलर कंपाउंड, रुकुट कंपाउंड, अवागढ़ कंपाउंड एवं तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बूचड़खाना, हरीनगर, कृष्णापुर, स्टोनले कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों मेंऔचक रूप से वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि काफी समय से नैनीताल में सत्यापन की तैयारी चल रही थी। जिसपर आज पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग जगह में अभियान चलाकर 45 ऐसे भवन स्वामियों पर कार्रवाई की गई।

जिनके द्वारा अपने भवनों में निवासरत किरायेदारों,श्रमिकों का लंबे समय से सत्यापन नहीं कराया गया था। उन सभी के विरुद्ध नियमानुसार 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत प्रति भवन स्वामी के विरुद्ध दस दस हजार रुपए कुल 4,50,000 की चालानी कार्यवाही की गई।

   इसके अतिरिक्त ऐसे 81 किराएदार श्रमिक जो बाहरी जनपदों व राज्यो से आकर यहां लंबे समय से किराए के भवनों में निवास कर रहे थे एवं पुलिस की सत्यापन प्रक्रिया को नहीं कराया गया था।

उन्हें भी 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल 37000 रुपए की चालानी कार्रवाई से दंडित किया गया। 

बताया की पुलिस द्वारा उनका भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर उनके दस्तावेज संबंधित जनपदो एवं राज्यों को वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है। वही उन्होंने सभी भवन स्वामियों और किरायेदारों से समय रहते अपना सत्यापन करवाने की अपील की है।

इस दौरान मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धर्मवीर सोलंकी, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर,वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल दीपक बिष्ट, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, उप निरीक्षक बालकृष्ण आर्या, उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक मनोज कोठारी समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।

यह भी पढ़ें :  भीमताल: रौशिला गांव में लोगों की मोटरसाइकिल फूकने का आरोपी गिरफ्तार,आखिर आरोपी ने किसकी शह पर किया दुस्साहस?
error: Content is protected !!