
उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
अब रामनगर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली,युवक की हालत गंभीर।
नैनीताल। रामनगर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला शनिवार की शाम रामनगर के गैस गोदाम रोड क्षेत्र से सामने आया है।
जहां दिनदहाड़े एक युवक पर गोलियां चला दी गईं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस के सुरक्षा दावों की भी पोल खुल गई है।
रामनगर के गैस गोदाम रोड क्षेत्र में स्थित नहर के पास की है, जहां बाइक सवार 18 वर्षीय मुकुल आर्य पर लगभग 17 से 18 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 6 बाइकों पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने मुकुल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उस पर गोली चला दी, गोली मुकुल के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
