नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल आगमन पर ग्राम – ब्यासी मझेड़ा, (क्षेत्र- खैरना गरमपानी) निवासी यशपाल आर्य (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी व समाजसेवी) द्वारा मुख्यमंत्री धामी को क्षेत्र खैरना गरमपानी में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव/मांग की गई ,जो कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण कार्य है।
उन्होंने बताया की क्षेत्र से प्रतिवर्ष लगभग 15 से 20 इंटर कालेजों के बच्चे नगरों मे किराये पर रहकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करते है कुछ आर्थिक रूप से असमर्थ अभिभावक अपने बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु बाहर नही भेज पाते जिसका अत्यधिक प्रभाव छात्राओं को पढ़ रहा है।
जिससे कि उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित रहना पडता है जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को कही न कही बाधित करने का कार्य कर रहा है।
यह क्षेत्र नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत व बेतालघाट आदि को जोड़ने वाला स्थान है और प्रत्येक नगर से 35 किलोमीटर की समान दूरी पर अवस्थित है।
यहां पर महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा को गति मिलेगी और वे भी अपने सपनों को साकार कर सकेगें और देश के विकास में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने यह भी बताया की मुख्यमंत्री द्वारा उनके इस प्रस्ताव की सराहना की व आश्वासन भी दिया।