ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भाजपा कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ करेंगे भूख हड़ताल।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि  विधायक और सांसद को  केवल ओखलकांडा की जनता को केवल चुनाव जीतने के लिए यूज कर रहे हैं। चुनाव जीतनेे के बाद हल्द्वानी शहर में मौज कर रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले विधानसभा की चुनाव में झूठवादे किए गए और फिर लोकसभा के चुनाव में भी झूठे आश्वासन देकर ठगा गया

ग्रामीणों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल का मन बनाया है।

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव बहिष्कार करने हेतु सभी ग्रामवासी थे तैयार, लेकिन झूठे वादों से राजनीति कर ग्रामीण जनता को लगाया गुमराह करने का आरोप

खनश्यूं तहसील में धरने में बैठे सभी ग्रामीणों को वादा कर आस्वस्थ किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता हटने के एक महीने में उक्त दोनों मार्गों हेतु बजट अवमुक्त कराया जाएगा। उसके बाद ग्रामीणों की  समस्याओं  को जानना उचित नहीं समझा।

भीमताल/ओखलकांडा।  देवलिधार- सुरंग मोटर मार्ग के निर्माण एवं 3 दशक पूर्व में निर्मित पोखरी- कुलोरी-नगोंनिया-देवलिधार मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 17/10/2024 से ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल।

नेताओं के झूठे आस्वासनों से आहत सुरंग-सुई के ग्रामीण भूख हड़ताल एवं अनशन करने हेतु विवश हो गए हैं ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर 17 तारीख़ से देवलिधार में भूख हड़ताल व अनशन करने का फ़ैसला लिया है माँगें पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा।

जिससे सम्बंधित सूचना SDM धारी को अवगत कर दी गयी है।उक्त के सम्बंध में अवगत करना है कि दो विकासखंडों की दो दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं को आपस में जोड़ने वाले मात्र 3.5 किमी लम्बाई वाले इस अधूरे व वर्षों पूर्व से लम्बित मोटर मार्ग का मिलान सुरंग करने हेतु उक्त कार्य को मा० मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित किया गया।

उसके उपरांत रोड निर्माण की सर्वे एवं सभी औपचारिकताएँ पूरी की गयी पिलर तक धरातल में गाड़ दिए गए हैं परंतु शासन से आज तक भी उक्त मोटर मार्ग के निर्माण हेतु बजट आवंटित नहीं किया जा रहा है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शासन काल में निर्मित मोटर मार्ग पोखरी- नगौनिया- देवलिधार मोटर मार्ग में डामरीकरण हेतु मा० सांसद जी द्वारा विभाग से आंगणन बनवाकर केंद्र हेतु भेजा जाना था।

जो विगत एक वर्ष से देहरादून शासन में लटका हुवा है जिसको केंद्र को भिजवाने हेतु मा०सांसद अजय भट्ट जी को अनेकों बार अवगत किया जा चुका है परंतु आज भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव बहिष्कार करने हेतु हम सभी ग्रामवाशियों ने मन बना लिया था और खनश्यूं तहसील में धरने में बैठे सभी ग्रामीणों को वादा कर आस्वस्थ किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता हटने के एक महीने में उक्त दोनों माग़ों हेतु बजट अवमुक्त कराया जाएगा और लोकसभा चुनाव कराने हेतु हम सभी ग्रामीणों का सहयोग माँगा गया।

परंतु लोकसभा की आचार संहिता हटे आज 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी माग़ों में कोई सुनवाई नहीं करना ये क्षेत्र की जनता के साथ छलावा नहीं तो और क्या है।
25-30 वर्ष पूर्व जिस मोटरमार्ग का निर्माण हो चुका हो आज दिनांक तक भी उसमें डामरीकरण नहीं कराया जाना विभाग और नेतागण किसी अप्रिय घटना का इंतज़ार कर रहे हैं प्रतीत होता है।

इतने वर्षों से ग्रामीण भय के माहौल में आवाजाही करने को विवश हैं परंतु ज़िम्मेदार लोगों को ग्रामीणों से कोई सरोकार नहीं है जनता सिर्फ़ वोट के लिए उपयोग की जाती रही है उसके बाद जनता की परेशानियों को कोई सुनने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने रामनगर कोतवाली का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!