हल्द्वानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, बिड़ला स्कूल के पास चलाई गोली, इलाके में मचा हड़कंप
हल्द्वानी। बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप, कार सवार युवकों को घेरकर 20 से 25 युवकों ने पीटा फिर चलाई गोली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार युवकों को करीब 20 से 25 बदमाशों ने घेर लिया, पहले मारपीट की और फिर फायरिंग कर दी।
पीड़ितों की कार को भी तोड़कर किया क्षतिग्रस्त किया। गोली लगने से तीन लोग हुए घायल, एक को हायर सेंटर किया रेफर
घायलों में हरीश सिह मेहरा, गणेश दरम्वाल और भास्कर बोरा
तीनों युवक चान्दनी चौक घुड़दौडा के रहने वाले है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा
अस्पताल में सभी घायलों का चल रहा उपचार है।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

