ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भवाली कैंची धाम किरौला रेस्टोरेंट कर्मी ने को खुद को मारी गोली, मौत

रिपोर्ट गुडडू सिंह ठठोला

हल्द्वानी।  कैंची धाम के पास तार तार करने वाली घटना सामने आई है। किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात करीब 12::30 बजे रेस्टोरेंट कर्मी की कान के नीचे गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। जानकारी आप

के अनुसार आनंद सिंह 38 पुत्र लोक सिंह निवासी पानकटारा सिमलखा बेतालघाट कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में कार्य करता था।

शुक्रवार देर रात करीब 12::30 बजे आनंद ने किसी से फोन में बात करने के बाद रेस्टोरेंट मालिक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

देर रात पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर शव की शिनाख्त के बाद कमरे को सील किया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के लिए कमरे को फिलहाल सील किया गया है।

अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।कहा कि पूछताछ में देर रात सभी कर्मियों ने एकसाथ खाना खाया। बाद सभी कमरे में चले गए थे।

आनंद रात को कई बार होटल में ही रुकता था। फोन में किसी से बात कर में आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा था। कहा कि होटल मालिक की पिस्टल थी। अचानक गोली चलने की आवाज से सभी लोग इकट्ठे हुए, तब तक आनंद की मौत हो गई थी।

कहा फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने की बाद पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। कहा कि प्रथम दृष्टया खुद गोली मारने का मामला है। अभी कोई तहरीर नही मिली 

नैनीताल के कैंचीधाम में गोली लगने से एक की मौत हो गई है..गोली किसने चलाई और ये हत्या है या आत्महत्या इस गुत्थी पर पुलिस जांच में जुटी है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गोली सिर पर लगी है और लग रहा है कि सिर पर सटाकर गोली मारी गई है।

बताया जा रहा है कि बेतालघाट के आनंद सिंह किरौला रेस्टोरेंट में काम करता था शव पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पर जांच कर रही है कि क्या ये हत्या है या कोई हादसा लेकिन मामला संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : ओखलकांडा में हिंसक गौवंश व आवारा कुत्तों से लोग परेशान, कई लोगों को किया जख्मी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!