ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सीएम सचिव/ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रांतीय खंड नैनीताल में किया मतदान

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल।   नगर पालिका नैनीताल में कुल 25628 वोटर है जिसमे महिला वोटर 12514, पुरूष वोटर 13114 शामिल है।

  पालिका अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे है जिसमे 3 निर्दलीय प्रत्याशी है और 3 पार्टी पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें :  कर्मचारियों की सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा, जानिए किस लेवल पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

जिसमे बीजेपी, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दाल शामिल है। वहीं 15 वार्डों में कुल 76 प्रत्याशी सभासद पद के लिए मैदान में है।

  नैनीताल नगर में 21 केंद्र है जिसमे 32 बूथ शामिल है। नैनीताल में 5 केंद्र व 7 बूथ संवेदनशील एवं 12 केंद्र व 17 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।

You missed

error: Content is protected !!