ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 घर से दुकान के लिये निकला व्यवसायी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 

अल्मोड़ा/शहरफाटक। लमगड़ा में घर से दुकान के लिये निकला व्यवसायी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवेकानंद तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी,ग्राम जाख, से लमगड़ा 2 नवम्बर 2023 को घर से सुबह दुकान खोलने के लिये चाबी लेकर निकले थे।

 लेकिन दुकान तक नही पहुँचे। दुकान में ना पहुँचने की जानकारी के बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नही चल पाया।

 परिजनों ने मामले की पुलिस को तहरीर देते हुए लापता व्यापारी का पता लगाने की गुहार लगाई।

थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने कहा कि व्यापारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!