ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में 2 IRS समेत 7 लोगों को मुंबई से किया गिरफ्तार 

CBI ने लगभग 50 लाख रुपये की ज्वेलरी समेत करीब 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के कागजात भी किए बरामद

शिमला में सीबीआई ने कार्रवाई की है, जहां से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से जुड़े परिसर में तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान ईडी ने 1.14 करोड़ नकदी बरामद की है। सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी में ईडी कार्यालय और उसके परिसर में आरोपी अधिकारी के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया और नकदी हासिल की।

जांच एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पता चला कि आरोपी ईडी का सहायक निदेशक रैंक का अधिकारी है और वो रिश्वत लिया करता था। इस समय अधिकारी फरार है। हालांकि, आरोपी के भाई को भी सीबीआई ने एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सीबीआई से एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि अधिकारी उसे रिश्वत मांग रहा है और न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रहा है।

व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई, जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया है। फरार ईडी आरोपी की तलाश जारी है और छापेमारी कर रही है।

इससे पहले महाराष्ट्र में CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में 2 IRS समेत 7 लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इनके पास से CBI ने लगभग 50 लाख रुपये की ज्वेलरी समेत करीब 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए थे। वहीं इसके साथ ही 3 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई।

इससे पहले ED ने मुंबई में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए मेसर्स स्पेक्ट्रा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PMLA के तहत मुंबई और औरंगाबाद में 9 स्थानों पर रेड मारी था। तब 8 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और इक्विटी शेयर और सिक्योरिटीज को ED ने फ्रीज किया था।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : भाजपा मेयर प्रत्याशी का आरोप 
error: Content is protected !!