ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत हिम्मतपुर मल्ला में रोड का कार्य के चलते जहां जेसीबी से पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के कई कालोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी है तो वहीं लोगों को पेयजल नहीं मिलने से उनकी रोजमर्रा की दिक्कतें बढ़ गई है ।

यह भी पढ़ें :  गंगनहर में डूबे एक परिवार के तीन लोगों को अभी तक नहीं लगा सुराग

जिसको लेकर कालोनियों के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिकारियों से अपनी नाराज़गी व्यक्त की । नाराज लोगों का कहना है कि सड़क के कार्य चलने से उनकी पेयजल लाईने टूट गई है और क्षेत्र के अधिकारियों से शिकायत करने पर उनकी नहीं सुनी जा रही है।

वहीं जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और ही पेयजल लाईनों को ठीक कर आपूर्ति सुचारू कर दी जायेंगी।

error: Content is protected !!