ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग , सिंचाई विभाग, केएमवीएन , मंडी परिषद एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई विधायक सुमित हृदयेश ने वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में उनकी विधायक निधि से पूर्ण हुए कार्यों का शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वे विधायक निधि खर्च करने में अब्बल रहें हैं। साथ ही क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, विद्युत एवं जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था तथा अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : सोशल मीडिया में पंचायत चुनाव का फर्जी कार्यक्रम वायरल
error: Content is protected !!