हल्द्वानी। गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। गौला का जलस्तर कम होने से बैराज से मिलने वाले पानी का प्रेशर भी कम हो जाता है।
जिससे शहर के आखिरी छोर वाले घरों व ऊंचाई पर स्थित घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है।
दमुवाढूंगा बजूनियां हल्दू, गौजाजाली, तल्ली हल्द्वानी, इंद्रानगर, राजपुरा आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक दिक्कत होती है।
इस साल पर्याप्त बारिश न होने के कारण गौला के जलस्तर में अप्रैल से ही काफी गिरावट देखने को मिल रही है जिससे पेयजल संकट के साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता में लगातार कमी हो रही है।
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आर एस लोशाली का कहना है कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी कि गई है पानी के टैंकर, नलकूप आदि व्यवस्थाएं एक दम दुरूस्त रखी गई हैं।
बताया कि हमारे वाटर सप्लाई प्लांट की 35 एमलडी की क्षमता है और उसके अनुरूप पानी हलांकि कम मिल रहा है, लेकिन अभी उतना संकट नहीं है।
लेकिन मौसम को देखते हुए लोगों को पानी का बर्बादी स्वयं रोकने होगी वरना आगामी दिनों मे पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।