ब्रेकिंग न्यूज़
NK
खबर शेयर करे -

लोक निर्माण विभाग ने पहाड़ी कटान के लिए तैयार की दो करोड़ की डीपीआर, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

हल्द्वानी। लंबे समय से रानीबाग से काठगोदाम तक जाम की समस्या से परेशान यात्रियों और सैलानियों को अब जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत सरकार से काठगोदाम से अमृतपुर एचएमटी तक 3.50 किमी बाईपास निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।

6 भारत सरकार से बाईपास ‘निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। विभाग की ओर से निर्माण कार्य को लेकर कार्यवाही की जाएगी। कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण विभाग ने पहाड़ी कटान के लिए दो करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर ली है। बाईपास बनने से रानीबाग तिराहे से गुलाबघाटी होते हुए

काठगोदाम तक वीकेंड और पर्यटन सीजन में रोजाना घंटों जाम में फंसने वाले यात्रियों और सैलानियों की समस्या दूर हो जाएगी।

की ओर से गौलापार नरीमन तिराहे से होते हुए अमृतपुर एचएमटी तक 3.50 किमी बाईपास का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके साथ ही गौला नदी में 75 मीटर स्पान पुल का निर्माण भी होना है।

सोमवार को भारत सरकार से बाईपास निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने से हल्द्वानी, भीमताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, धारचूला, रानीखेत, भवाली आने-जाने वाले यात्रियों को रानीबाग-गुलाबघाटी होते हुए काठगोदाम में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया जा रहा है गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व

You missed

error: Content is protected !!