ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दीपावली पर्व पर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ कर्ज के भारी बोझ से परेशान बीएचईएल के एक संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

यह घटना हरिद्वार  जिले के सिडकुल से सटे रावली महदूद क्षेत्र की है, जहाँ पूरे परिवार में दिवाली की पूजा की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब खुशियों की जगह मातम छा गया है।

मृतक की पहचान शिवेश जैन के रूप में हुई है, जो बीएचईएल में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, शिवेश जैन लम्बे समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज़ से जूझ रहे थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

घटना ऐसे समय हुई जब परिवार दिवाली की पूजा की तैयारी में लगा था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने छिड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों संग की बैठक, गुणवत्ताविहीन डामरीकरण करने का आरोप
error: Content is protected !!