खबर शेयर करे -

पूर्व गौरव सैनिक कल्याण समिति द्वारा हल्द्वानी में महिला अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्टर नरेश सिंह बिष्ट 

 हल्द्वानी। महिला अपराधों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन बढ़ रहे हैं आज पूर्व गौरव सैनिक कल्याण समिति द्वारा प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों के परिवारजनों ने कहा कि रोजाना महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

बहू बेटियों के साथ छेड़खानी से लेकर दुराचार की घटनाएं आम हो गई हैं।

ऐसे में लोगों में भय का माहौल है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें :  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व और कला उत्सव के कार्यक्रमों का समापन