
हल्द्वानी। जनपद स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया गया खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रातः कालीन सत्र में बी ई ओ रामगढ़ गीतिका जोशी तथा कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य नीलम बिष्ट भी उपस्थित रही।
आज के कार्यक्रम के निर्णायकों में डॉ हरीश जोशी , आचार्य हरीश पंत, हेमा हरबोला, रवि पासी, आकाश नेगी, अरुण दीक्षित, दिनेश कर्नाटक, लता कुंजवाल, सुमन नेगी, विनीत वैरागी ने अपने निर्णय दिए।
आज के कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिला समन्वयक संतोष, रविंद्र तिवारी, गणेश पांडे ,पूरन चंद्र तिवारी ,अंजना पंत, डॉ विवेक पांडे, त्रिलोक बिजवासी, गौरी शंकर काण्डपाल , डॉ प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप सनवाल, संगीता जोशी भूपेंद्र चौधरी , के के फुलारा, शाइस्ता अबरार आदि उपस्थित रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
जनपद स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त विधाओं के बालक बालिकाओं के द्वारा अपने ब्लॉक समन्वयक के नेतृत्व में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे-
संगीत गायन प्रतियोगिता में हल्द्वानी ब्लॉक प्रथम स्थान ओखल कांडा द्वितीय स्थान रामगढ़ तृतीय स्थान पर रहे।
कहानी वाचन में हल्द्वानी प्रथम, भीमताल द्वितीय तथा कोटाबाग तृतीय स्थान पर रहे।
दृश्य कला में कोटा बाग प्रथम हल्द्वानी द्वितीय तथा रामनगर तृतीय स्थान पर रहे।
संगीत वादन प्रतियोगिता में हल्द्वानी ब्लॉक प्रथम भीमताल द्वितीय तथा रामगढ़ तृतीय स्थान पर रहे।
नृत्य कला में कोटाबाग प्रथम हल्द्वानी द्वितीय रामनगर तृतीय स्थान पर रहे।
नाटक विधा में प्रथम कोटाबाग द्वितीय रामगढ़ तृतीय स्थान पर हल्द्वानी रहा।
