हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीनो वार्डो 37,36,35 के नियमितीकरण की फाइल को शासन में भेजने पर तथा शीघ्र शासन द्वारा नियमितीकरण का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी वंदना के साथ दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीनों वार्डो 37,36,35 के नियमितीकरण के पश्चात क्षेत्रवासियों को बिजली,पानी,सीवर,ड्रेनेज,स्ट्रीटलाइट,सड़क,नाली,भवन मानचित्र आदि सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि बंदोबस्ती का सर्वे कराने के उपरांत स्वामित्व योजना के तहत आवासीय योजना का लाभ तथा खाली भूमि पर जो लोग वर्षो से कृषि कर रहे है।
उक्त भूमि का भी सर्वे करा कर कृषि भूमि का स्वामित्व प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी नैनीताल से मिलकर चर्चा करने वालों में मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय ,भाजपा पार्षद वार्ड न 37 विद्या देवी,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न 37 हृदयेश कुमार,पार्षद वार्ड न 36 तनुजा जोशी, रेखा नैनवाल ,अमित जोशी ,रवि आर्य ,दीपक कुमार जी उपस्थित रहें।

