ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

‘मैं मराठी नहीं बोलूंगा’, सुशील केडिया के इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने किया उनके ऑफिस पर हमला

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. यह मामला अब राजनीतिक बयानबाजी से बढ़कर हिंसा और तोड़फोड़ तक जा पहुंचा है।

मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित मशहूर निवेश सलाहकार सुशील केडिया के ऑफिस में मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

जानकारी के मुताबिक, केडिया के एक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज होकर मनसे समर्थकों ने उनके दफ्तर पर धावा बोल दिया और नारियल से हमला किया।

सुशील केडिया के पोस्ट के पर हुआ विवाद

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब सुशील केडिया ने एक्स पर पोस्ट कर मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चुनौती देते हुए लिखा, ‘मैं पिछले 30 सालों से महाराष्ट्र में रह रहा हूं, लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा. चाहे आपकी पार्टी के 100 कार्यकर्ता मुझे धमकाएं, मैं डरकर मराठी बोलना शुरू नहीं करूंगा.’ इस पोस्ट के बाद ही उनके ऑफिस पर हमला किया गया. इस हिंसा ने राज्य में भाषा को लेकर हो रही बहस को और तीखा बना दिया है।

‘सामना’ में भी हुआ था सुशील केडिया का जिक्र

केडिया का जिक्र ‘सामना’ के आज के संपादकीय में भी किया गया है. वहीं, केडिया ने एक और पोस्ट में लिखा, ‘राज ठाकरे, आपकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की धमकियां मुझे मराठी भाषा में पारंगत नहीं बना सकतीं. जब भाषा को लेकर इतना डर और हिंसा का माहौल हो, तो कोई व्यक्ति गलती से भी कोई शब्द गलत न बोले, इसका डर और बढ़ जाता है. प्यार से लोग जुड़ते हैं, धमकियों से नहीं।

MNS कार्यकर्ताओं ने बोला हमला

सुशील केडिया की इस पोस्ट के बाद MNS के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया और कुछ ही देर में उन्होंने केडिया के दफ्तर पर हमला बोल दिया। MNS के 5-6 कार्यकर्ता नीले रंग के प्लास्टिक बैग में ईंट-पत्थर भरकर लाए और उन्होंने सुशील के ऑफिस पर मारना शुरू कर दिया। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, मगर बैग खाली होने तक कार्यकर्ता लगातार दफ्तर पर ईंट-पत्थर मारते रहे।

सुशील केडिया ने दिया जवाब

इस घटना के बाद सुशील केडिया ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं का डर दिखाकर मुझे मराठी नहीं सिखा सकते हैं। धमकी नहीं, प्यार लोगों को एकजुट होने के लिए मजबूर करता है।”

महाराष्ट्र पुलिस ने लिया एक्शन

सुशील केडिया के दफ्तर पर हमला करने वाले मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा। ऐसे में एक्शन लेते हुए पुलिस ने MNS के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल रहने का आरोप है।

उद्धव ठाकरे ने कसा तंज

बता दें कि आज पहली बार राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को सालों बाद एक-साथ मंच साझा करते हुए देखा गया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सुशील केडिया के नाम का मजाक बनाते हुए उन्हें “भेड़िया” करार दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा, “आजकल कुछ लोग भेड़िया की तरह है, जो बांटों और राज करो की नीति अपना रहे हैं।”

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की घटना में शामिल लिफाफा गैंग का एसएसपी प्रहलाद मीणा ने किया पर्दाफाश

You missed

error: Content is protected !!