नैनीताल में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया । लोग अपने घरो एक माता लक्ष्मी की मूर्ति बनाते हैं तो वही रेखा त्रिवेदी के घर में मा लक्ष्मी की तीन मोतियों का निर्माण हुआ है।
जिनकी लंबाई लगभग 5 फीट है। सुश्री रेखा त्रिवेदी ने कहा की हर साल दीपावली के पर्व पर हमेशा से तीन मूर्ति का निर्माण करती आ रही है। मां लक्ष्मी की मूर्ति को मनाने के लिए तीन दिन है चार दिन लगते हैं। माँ लक्ष्मी का दरबार रंग बिरंगी मालाओं से सजाया गया है।
जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।इन मूर्तियों में रंग बिरंगी माला से सजाया गया है और चारों तरफ बीजली लगाई लगाई हैँ।
पुरोहित द्वारा मनोचारण के साथ परिवार के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की गई उन्होंने यही बताया कि दीपोत्सव और दिवाली में काफी समानता है ।
अंतर भी है त्रेता त्रेता युग में जब भगवान राम वनवास से अयोध्या को लौटे थे तो वहां के सभी ग्राम वासियों ने दीपक जलाए थे और अयोध्या नगरी को जगमग किया था।
तब से त्यौहार दीप उत्सव कहलाया और दिवाली का त्यौहार ठीक उसी दिन सतयुग में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है ये भी वही दिन था जब भगवान श्री राम बनवाश से अयोध्या को लौटे थे। इसीलिए दिवाली में भी दीप उत्सव मनाया जाता है।












