आकृति सोसायटी द्वारा 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होगा मेला
रिपोर्टर अजय वर्मा
हल्द्वानी। आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेला कल से प्रारंभ।
आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेले का रंगारंग शुभारंभ कल 27/10/24 को सायं 4 बजे से प्रारंभ होगा,मेले का शुभारंभ स्थानीय सांसद माननीय अजय भट्ट जी के द्वारा किया जायेगा।
आकृति सोसायटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी द्वारा बताया गया 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मेला आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें दीपावली से संबंधित त्यौहार के सामान की स्टाल भी लगाई जाएंगी,27 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ – साथ बच्चों के लिए आर्ट प्रतियोगिता,28 अक्टूबर को सामान्यज्ञान प्रतियोगिता के साथ ,वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
29 तारीख अंतिम दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उत्तराखंड सरकार के द्वारा भेजी जा रही सांस्कृतिक दल हिमालयन कला केंद्र की प्रस्तुति की जायेगी।मेले का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों को बाजार की भीड़भाड़ से अलग मनोरंजन के साथ दीपावली की खरीदारी और मनोरंजन होना है।
सभी हल्द्वानी वासी मेले का आनंद लेने के लिए सादर आमंत्रित है।प्रेस वार्ता में समिति की महामंत्री शर्मिला मित्रा, उपाध्यक्ष ममता बिस्ट,कार्यालय सचिव गीता बिस्ट, कर्णवीर दिगारी, अर्जिता सेन,कोमल, तनिष्का, गिरिजेश पांडे,मीडिया प्रभारी हर्ष वर्द्धन पांडे उपस्थित रहे।