ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। दिवाली का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया दिवाली के पहले ही महिलाएं अपने घरों में गन्ने से माँ लक्ष्मी खूबसूरत जोमूर्तियों को तैयार करती हैं उसकी बात कपड़ों को पहनाकर अगले दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करती है।

रेखा त्रिवेदी ने कहा की दिवाली पूरा उत्तराखंड रहा है।क्योंकि यहां पर हम लक्ष्मी पूजन करते हैं इस वक्त कार्तिक माह में अमावस्या में करते हैं क्योंकि जब मां लक्ष्मी की मूर्ति को तैयार करने से पहले दिया जलाया जाता है।

उसके बाद दीप मंत्र को पढ़ा जाता है।दीप ज्योति परम ज्योति इस मंत्र को सभी लोग जानते हैं उस के बाद गन्ने के तीन हिस्से करते हैं।उसी बाद हाथ बनाते हैं। तीनों कोनो को कस के बाद देते हैं।

फिर लक्ष्मी का मुखौटा लगते हैं और जो पूरी हो जाती है फिर मूर्ति को खड़ा किया जाता है। वह स्थान जो हमने चुना है यहां पर हमने लक्ष्मी की स्थापना करनी है लक्ष्मी जी की चौकी रखते हैं पहले कासी की थाली रखते और घर का प्रत्येक सदस्य मौके होता है।

उनके वस्त्र पहनना शुरू करते हैं ब्लाउज घाघरा और पिछवाड़ा पनाते हैं पूरी तरह से सज जाती है वस्त्रो से उसके बाद आभूषणों से माँ लक्ष्मी का सिंगार करते हैं। आभूषणों से पूरा सिंगार हो जाता हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के हर जिले में खुलेंगे गुरुकुल शैली के आवासीय मॉडल स्कूल

माँ लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल रख सकते हैं क्योंकि मां लक्ष्मी कमल के फूल से ही पैदा हुई थी।मौके पर पूरा नगर बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है।

जब भगवान राम 14 साल वनवास काटकर अयोध्या लोटे थे।पूरे अयोध्या वासियों ने उनके खुशी के आगमन पर दीप जलाए थे।वहीं दूसरी ओर नगर की सबसे ऊंची चोटी चाइना पीक से सरोवर नगरी का नगर का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चाइना पीक से नगर वासियों के अलावा यहां पहुंचे सैलानियों ने भी इस अदभुत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद किया। चाइना पीक की पहाड़ी पर्यटक ट्रेकिंग करके पहुंचते हैं।

जैसे ही शाम ढलती है, नगर में धीरे धीरे बिजली जगमगाने लगती है और रात्रि के वक्त यह नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। दृश्य को देखकर पर्यटक काफी खुश हो जाते हैं। यहां से मैदानी क्षेत्रों का नजारा भी काफी मनमोहक दिखाई देता है। साथ ही शाम के समय यहां से विंटर लाइन का भी नज़ारा देखने को मिलता है।

नेना पीक में से नैनीताल का खूबसूरत नजारा देख को मिलता हैं।नैनीताल सरोवर नगरी में दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर लोगों ने जमकर देर रात्रि तक आतिशबाजी थी इससे पहले सुबह लोगों ने बाजारों से जमकर फूल मलाई खरीदी।उसके बाद साइन 6:00 बजे से 6:30 बजे तक मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की तथा इस दौरान बच्चों ने फुलझड़ी जलाकर इस पर्व को मनाया।

इधर 6:30 बजे के बाद नगर में जमकर आतिशबाजी हुई यहां पहुंचे सैलानियों ने भी आतिशबाजी की देर रात्रि तक नगर में आतिशबाजी चल रही थी आतिशबाजी के चलते पूरा नगर धुएं से भर गया।

जिससे नगर में प्रदूषण बढ़ गया इस बार नगर में 2 दिन दीपावली मनाई गई कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को नगर में दीपावली मनाई तो कुछ लोगों ने शुक्रवार को नगर में दीपावली का पर्व मनाया।

इस दौरान घरों में भी से पकवान भी बनाए गए थे जिनके बच्चों ने जमकर आनंद उठाया देर साइन मोमबत्ती जलाकर लोगों ने दीपावली पर रूम बनाया छोटे बच्चों ने भी बम पटाखे जला कर खूब इंजॉय किया।

गुड़गाँव से आये पर्यटक पहली बार नैनीताल में अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे। खूब पटाखे फोड़े नैनीताल नगर में लगभग 1करोड़ के पटाखे फोड़े गए।

error: Content is protected !!