नैनीताल में दीपावली की छुट्टिया मनाने पहुँचे पर्यटक
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। दीपावली की छुट्टियों के चलते रोवरनगरी नैनीताल में दिनभर पर्यटको की भीड़ से रौनक बनी हुई है।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी कारोबारी काफी व्यवस्त नजर आए। पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने से नगर के सभी मार्गो में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस को भी जाम खोलने के लिए पसीना बहना पड़ा। दीपावली की छुट्टियों की वजह से नगर में इन दिनों पर्यटकों की आवक बढ़ गई है नगर के अधिकतर होटल पैक हो गए, तो वही पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए है।
हालत यह कि अधिकतर मार्गो पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे है पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए खाशी मशक्त करनी पडी। दूसरी ओर पर्यटकों ने नैनीझील में नौकाविहार का लुफत उठाते नजर आए।
सरोवर नगरी के धार्मिक स्थलों सहित पंत पार्क में पर्यटकों की आवाजाही से मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है। इस के साथ ही विदेशी पर्यटक भी सरोवर नगरी घूमने आये।