ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

उत्तराखंड में सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी

श्रीराम जन्म भूमि परिसर अयोध्या में 22 जनवरी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को देखते हुए उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को स्कूल, कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी ऑफिस,बैंक, ट्रेजरी आधे दिन तक बंद रहेंगे।

सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी किए। आदेश में साफ किया गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सरकारी ऑफिस, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार, उप कोषागार सोमवार 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेंगे।

उत्तराखंड में स्कूल, कालेज पूरे दिन बंद रहेंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार 22 जनवरी को ड्राइ डे घोषित कर चुकी है। कर्मचारियों ने मांगा पूरे दिन का अवकाश उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की तरह पूरे एक दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें :  देहरादूनः IAS और PCS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल
error: Content is protected !!