ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। वन विज्ञान विभाग की शोध छात्र फलक सिद्दीकी ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । वन विभाग के सेमिनार हल्ले संपन्न हुई।

ऑनलाइन मौखिक परीक्षा में डॉ हरीश सिंह गिनवाल निदेशक ट्रॉपिकल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट जबलपुर एक्सपर्ट रहे । फलक ने अपना शोध कार्य प्रॉफ लक्ष्मण सिंह लोधीयाल ने निर्देशन में पूर्ण की ।

फलक ने प्रोडक्टिविटी एंड कार्बन सिक्यूएसट्रीरक्टरेशन ऑफ साल एंड शीशम फॉरेस्ट ऑफ इंडियन सेंट्रल हिमालय विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया ।

इस अवसर पर प्रॉफ आशीष तिवारी ,डॉ नंदन मेहरा , डॉ मैत्रीय ,डॉ गिनती ,डॉ नीता आर्य , निर्मला ,राणा ,नीलम ,इकरमजीत सिंह मान सहित शोध छात्र उपस्थित रहे ।

कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ नीलू ,डॉ विजय कुमार ने फलक को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :  निजी स्कूलों को किताब और फीस का खेल पड़ेगा भारी, मनमानी पर 25 निजी स्कूल पर अब होगी कार्यवाही, स्कूल संचालकों में खलबली
error: Content is protected !!