ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल/बेतालघाट। बेतालघाट क्षेत्र में डिजिटल पत्रकार मोहित बिष्ट को जान से मारने की धमकी और उनकी छवि को सोशल मीडिया पर खराब करने के मामले में एक अहम कार्रवाई की गई है। 18 मई को हुई इस घटना के बाद बेतालघाट थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

मोहित बिष्ट ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि डम्पर यूनियन के अध्यक्ष अतुल भण्डारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर यह गलत प्रचार किया गया कि मोहित बिष्ट अवैध वसूली और रंगदारी में लिप्त हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस बात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है कि धमकी और वीडियो वायरल करने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला बताया है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  कैंची धाम के लिए हल्द्वानी से सटल सेवा शुरू, सबसे अधिक बसें लगी
error: Content is protected !!