खबर शेयर करे -

बिरयानी की दुकान में लगी आग,बाल्टियों से पानी डालकर आग पर पाया काबू

हल्द्वानी। मंगलपड़ाव स्थित ईदगाह रोड के पास एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। उधर आग की चपेट में आने से सब्जी लदा एक ठेला भी जल गया।
मंगलपड़ाव के सब्जी विक्रेताओं ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वरना आग कई दुकानों में फैल सकती थी।

मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर सिलिंडर से गैस लीकेज होने की वजह से दुकान में आग लग गई।

आग फैली तो उसने बगल में स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पास में खड़े सब्जी के ठेले में भी आग लग गई।

इससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। दुकान में आग बढ़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

दुकान में आग भड़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक लियाज नामक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था।

यह भी पढ़ें  हल्द्वानी : उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात रहेगा डाइवर्ट, यातायात प्लान देखकर ही निकलें....

लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इधर आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान स्वामी को 30 से हजार रुपये के साथ ही ठेली कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।