ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। जोहार मिलन केन्द्र, हल्द्वानी के सभागार में दिनांक 11 मई 2025, सायं 5 बजे से 8 बजे तक, “प्रथम जोहार शौका साहित्य विमर्श” का आयोजन किया गया।

जिसमें दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। 

पहला- भूपेन्द्र सिंह बृजवाल के द्वारा लिखित “राजुला की प्रेम कहानी व जोहार की मनमोहक कहानियाँ”।

यह पुस्तक द्वि भाषा में है हिन्दी व जोहारी भाषा। जिसमें हमारे शौका समाज में प्रचलित पुराने कहानियों को सजाया गया है। 

द्वितीय- हरीश सिंह धर्मसक्तू द्वारा लिखित उपन्यास “चंदा एक प्रेम कहानी”। यह पुस्तक हिन्दी में लिखा गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मुखानी पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!