ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नैनीताल पहुँचे हरीश रावत का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। नैनीताल होटल नैनी रिट्रीट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा प्रदेश सरकार जानबूझकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रकिया में गलतियां की है, क्योंकि सरकार पंचायत चुनाव नही कराना चाहती है।

राज्य सरकार चुनाव टालने के लिए नियमों की अनदेखी करते हुए पंचायत चुनाव प्रक्रिया तेज कर दी उन्होंने कहा भाजपा द्वारा चुनाव जीतने के लिए पंचायती राज एक्ट 2016 के रोस्टर को शून्य घोषित कर नया रोस्टर लाया गया है ताकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आए।

पूर्व सीएम ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जिला पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए अभी तक कोई रोस्टर जारी नही किए ताकि चुनाव परिणामों के आधार पर घालमेल करके आरक्षण के अनुसार उसका फायदा उठाया जा सके।
पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को घेरा है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है को सरकार ने पंचायतों में फजीहत करा दी है और लोग असमंजस में हैं। नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने जो नोटिफिकेशन निकाला उसमें खामियां हैं ।

ऐसे में कोर्ट सरकार को फटकार लगाए और चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी करें। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरक्षण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ओबीसी एसटी एससी का आरक्षण भी गलत हुआ है।

लिहाजा इस पर भी कोर्ट को निर्णय लेना चाहिए। पंचायत चुनाव के साथ हरीश रावत ने कहा की पूरा पहाड़ जाम झेल रहा है चारधाम से लेकर कैंचीधाम तक मगर सरकार बाईपास निर्माण ही नहीं कर सकी जिसका असर सीधे तौर पर आम जनता पर पहाड़ की पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: दुःखद ! बेरोजगारी व भारी कर्ज के चलते दो युवाओं ने दी जान

You missed

error: Content is protected !!