पूर्व दूध विकास मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मुकेश बोरा पर लगे गंभीर आरोपों के बाद गिरफ्तारी न होने पर राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।
हल्द्वानी। लालकुआं में पूर्व दूध विकास मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रेस वार्ता करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लगे गंभीर आरोपों के बाद गिरफ्तारी न होने पर राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।
पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।
जगह-जगह महिला अपराध हो रहे हैं और अपराधी सत्ताधारी पार्टी के संबंध रखते हैं इसी प्रकार लाल कुआं दुग्ध संघ में हुई इस गंभीर घटना से दुग्ध उत्पादकों का भी मनोबल गिरा है, लेकिन सरकार पीड़ित महिला और उसकी बेटी के बयान के बाद भी आरोपी को बचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं।