नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जूली कोर्ट द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक और छात्रों के द्वारा जागरूकता अभियान रैली नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही हैं।
शिक्षकों के साथ ढाई सौ छात्राएं कुमाऊं के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों पर विभिन्न बीमारियों उनके बचाव और रोकथाम के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
निदेशक डॉक्टर संजय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य आल्फोसा मैथ्यू ने कहा की नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुमाऊं का पहला आवासीय नर्सिंग कॉलेज है जो केवल बालिकाओं के लिए है।
यह कॉलेज 17 वर्षों से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य लाभ का अभियान आयोजित करता रहा है।
जिसमें आज शिक्षक और छात्राओं के द्वारा नैनीताल के माल रोड में रैली निकालकर मां नैना देवी मंदिर के समीप नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य कैंप माध्यम से तमाम बीमारियों के बारे में बता कर स्थानीय लोगो इन बीमारियों से कैसे लड़ सकते हैं जागरूक किया।
अबतक भावली भीमताल घोड़ाखाल अल्मोड़ा रानीखेत हल्द्वानी, पिथौरागढ ,नैनीताल, खुरपाताल बजुन, कालाढूंगी, कवर कर चुके हैँ।
छात्राओं ने बताया कि काफी लोग फास्ट फूड का सेवन करते हैं लोगों को बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य को लेकर रैली निकाली है लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोगों ने बहुत से लोगों का मेडिकल चेकअप किया जिसमें शुगर बीपी लोगों पर बहुत सी शिकायत थी।
बहुत अच्छा महसूस हो रहा है सब लोग फास्ट फूड का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं जिसकी वजह से बहुत रोग और बीमारियों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है और उसी के बेस पर निकल रहे हैं लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा लगा हमें और उन्होंने हमें बहुत ज्यादा इस चीज में और फास्ट फूड का अवॉइड करने के लिए कंट्रोल हो सकता है और डायबिटीज में कौन सी डाइट ले सकते हैं
काफी लोग जागरूक हुए हैं इस अभियान से हमारे कैंपिंग का फोटो है कि लोगों को अवेयर करना उनकी हेल्प के रिगार्डिंग और जो लोग नशा करते हैं उन लोगों को अवेयरनेस वेजिटेबल्स में कोलेस्ट्रॉल वाली टाइट होती है उनका काम करें और अपने जीवन में जो भी हरी सब्जियां है अच्छी जैसे मोटा अनाज हो इसका सेवन ज्यादा करें
हेल्थ एजुकेशन में काफी अच्छा लगा हमें भी जांच करने का मौका मिला तो काफी अच्छे हैं उनके उससे हमें काफी अच्छा लगा हमें भी जांच करने का मौका मिला तो काफी अच्छे इंटेलिजेंट बच्चे हैं.
इस दौरानभावना बोरा, स्नेहा बिष्ट, मानसी नेगी गरिमा परिहार, रानी रौतेला, रेनु नेहा रुचिका बबीता, लक्ष्मी, आकांक्षा, दीप्ति, अंजलि नयाल, रुचिका इंदिरा, निकिता, भूमिका, शिक्षक और छात्राएं मौजूद थे