लिव इन में दो वर्ष से प्रेमी के साथ रह रही थी संजना, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके माता-पिता को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने माता-पिता के फिल्म देखकर की हत्या और साथ मिलकर की थी करन की हत्या
प्रेमी की हत्या करने वाली युवती बाजपुर महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा
बाजपुर। लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही प्रेमिका ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर प्रेमी की गला घोटकर हत्या कर दी थी। एएसपी ने घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका तथा उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका संजना ने बताया कि यह सारी प्लानिंग उसने फिल्म देखकर की थी, लेकिन जुर्म छुपा नहीं पाई और पुलिस की पूछताछ में टूट गई।
एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने वारदाता का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक करन मंडल चार वर्ष से अपनी प्रेमिका संजना के साथ प्रेम प्रसंग में था। वहीं दो वर्ष से वह अपनी प्रेमिका संजना और उसके माता पिता के साथ ही पति- पत्नी की तरह किराए के मकान में रह रहा था। लॉकडाउन के बाद से इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई तथा दोनों के बीच झगड़ा रहने लगा। बताया कि 6
शराब के नशे में था तथा संजना के साथ हाथापाई करने लगा था। वहीं शोर सुनकर संजना के पिता विनोद तथा मां रमावती ने संजना के साथ मिलकर करन मंडल को पीटा और उसका गला दबा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
वहीं हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि हुई और मृतक की बहन मधु सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इन तीनों
06 नवंबर को करन के संजना से हाथापाई करने पर की थी हत्या
15 सौ रुपये का पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की
गुस्से पर काबू पाया होता तो खराब न होता भविष्य
बाजपुर में बुधवार को हत्या की आरोपी प्रेमिका और उसके माता-पिता को पुलिस ने किया गिरफतार
इसमें तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। एएसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त मफलर, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी, उसको भी कब्जे में ले लिया है।
वहीं उन्होंने बेहतर काम करने वाली टीम को एसएसपी की तरफ से 1500 रुपये का पुरस्कार दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसएसआई गोविंद सिंह मेहता, एसआई देवेंद्र मनराल, गोविंद प्रसाद, विमला मौजूद थे।
प्रेमी की हत्या करने वाली युवती बाजपुर महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। अपने प्रेमी करन मंडल में अपना भविष्य तलाशने वाली संजना ने अपने ही भविष्य का कत्ल कर दिया। संजना 4 साल पहले करन मंडल से मिली थी।
दोनों के बीच प्यार इतना गहरा था कि संजना बिना विवाह के ही करन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में पत्नी की तरह रह रही थी। अब संजना को अहसास हो रहा है कि काश! उस रात उसने अपने गुस्से पर काबू पा लिया होता तो आज वह और उसके माता पिता सलाखों के पीछे नहीं होते।
जुर्म छिपाने को अजय देवगन की मशहूर फिल्म दृश्यम को देखकर संजना ने हत्याकांड को दिया अंजाम
इन लोगों ने करन मंडल का कत्ल तो किया, लेकिन कत्ल को छिपाने के लिए फिल्म को देखकर आत्महत्या दिखाने की तैयारी कर ली। ये अपनी तैयारी में लगभग कामयाब भी हो गए थे, लेकिन पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
जिसके बाद मौत की वजह दम घुटना आया था। पुलिस की पूछताछ में भी इन लोगों ने पुलिस को खूब छकाया, लेकिन अंत में संजना टूट गई और उसने माता-पिता के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या का जुर्म कबूल लिया।
6 नवंबर की रात संजना और करन के बीच शराब और पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद संजना ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद इन लोगों ने उसके गले में मफलर बांधा और उसको पंखे से लटका दिया तथा अंदर से कुंडी लगा दी। उसके बाद संजना जोर-जोर से चिल्लाई तथा पड़ोसियों को इकड़ा कर लिया।
सभी लोगों ने दरवाजा तोड़ा तथा फंदे पर लटक रहे करन को नीचे उतारा। लोगों को दिखाने के चलते संजना के पिता विनोद ने बोला कि इसमें अभी जान है तो ये लोग इसको सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाद ये लोग लाश को
चुपचाप लाने लगे, लेकिन पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा है हो गया।
संजना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने दृश्यम फिल्म की तरह प्लानिंग की थी तथा पुलिस को क्या बयान देना है इसकी भी तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की पूछताछ के आगे वह टूट गई और जुर्म कबूल कर लिया। वहीं जब संजना ने जुर्म कबूल लिया तो उसके मां बाप ने भी जुर्म कबूल कर लिया।