ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन, 62000 है सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश में  हैं, तो आपके लिए  यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 16 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं.

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती के जरिए असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं युवा सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।

उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 16 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 6 जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगी. वहीं इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।

इन पदों पर वही करेगा आवेदन, जिसके पास होगी ये योग्यता 

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन करने की उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार इन पदों के लिए आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा. उम्मीदवार जो भी इस ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें रीजनल लैंग्वेज एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

UIIC Assistant Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

UIIC Assistant Recruitment 2023 नोटि

फिकेशन

आवेदन करने के लिए देना है शुल्क

उम्मीदवार जो भी एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी या अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखते हैं और आप कंपनी के स्थाई कर्मचारी हैं, तो आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों, कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के तैर पर 250 रुपये + लागू जीएसटी देना होगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : महिलाओं द्वारा पुरुष उत्पीड़न के मामले बढ़े, महिला सेल के आंकड़े जानकर होश उड़ जाएंगे
error: Content is protected !!