हल्द्वानी। कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार से प्रचार शुरू कर दिया है। पहले दिन वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिले। उन दावेदारों के घर भी पहुंचे, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया।
इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। ललित जोशी सबसे पहले जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के सुभाषनगर स्थित आवास पर पहुंचे।
इसके बाद महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट, जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल, 93 साल के वरिष्ठ कांग्रेसी तारा दत्त पांडे, एमबी गुणवंत, हरीश मेहता, बीबी बुधानी, नरेन्द्र सिंह सिजवाली, हेमंत बगडवाल, सुहेल सिद्दीकी, योगेश जोशी, भोला दत्त भट्ट के आवास पर पहुंचे। सभी से उन्होंने सहयोग मांगा।
इसके बाद ललित जोशी ने दावा किया कि पार्टी के जिन नेताओं ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा था, उन सभी को मना लिया है। सभी दावेदार अब उन्हें चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
आज करेंगे नामांकन ललित जोशी
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहेंगे।
विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से सुबह 10 बजे स्वराज आश्रम में एकत्र होने को कहा है।